महिला को₹100 में धरना देने वाली बताने वाली बीजेपी सांसद को झटका

बीजेपी सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को सुप्रीम कोर्ट से जोरदार झटका लगा है।

Update: 2025-09-12 11:08 GMT

जालंधर। किसान आंदोलन के दौरान धरना दे रही महिला को सौ रुपए लेकर धरना देने वाली बताने वाली बीजेपी सांसद को सुप्रीम कोर्ट का करारा झटका लगा है। मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत को राहत देने से इनकार कर दिया है।

शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट की बीजेपी सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को सुप्रीम कोर्ट से जोरदार झटका लगा है।

अदालत ने किसान आंदोलन के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर दर्ज मानहानि मामले को रद्द करने की बाबत दाखिल की गई उनकी याचिका को खारिज कर दिया है।


सुप्रीम कोर्ट के -और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत की दलीलों को सुनते हुए साफ किया कि आपके ट्वीट को केवल रिट्वीट नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि आपने उसमें अपनी तरफ से मसाला जोड़ा है, आखिर इसका क्या मतलब है?

इसकी एक्सप्लेनेशन अब ट्रायल कोर्ट ही करेगा, यहां दी गई सफाई अब आप वहीं पर दीजिएगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 के दौरान जब राजधानी दिल्ली एवं पंजाब आदि कई स्थानों पर किसान आंदोलन चल रहा था तो उस दौरान भाजपा सांसद कंगना रनौत ने बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर को 100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताते हुए ट्वीट किया था। इसके खिलाफ महेंद्र कौर ने अदालत में केस दर्ज करवाया था।

मानहानि मामले से पीछा छुड़ाने के लिए कंगना रनौत का कहना था कि उन्होंने केवल एक वकील की पोस्ट को रिपोस्ट किया था।Full View

Tags:    

Similar News