स्कूली छात्रा पर हमला- साथ पढ रही स्टूडेंट्स ने किया चेहरे पर ब्लेड..
घायल हुई स्टूडेंट का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नई दिल्ली। शिक्षा ग्रहण करने के बाद वापस घर लौट रही स्कूली छात्रा पर साथ में पढ़ने वाली छात्राओं ने ब्लेड से चेहरे पर प्रहार कर दिया। घायल हुई स्टूडेंट का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
राजधानी दिल्ली के रोहिणी में स्थित स्कूल में पढ़ने वाली स्टूडेंट पर ब्लेड से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक 9 सितंबर की होना बताई जा रही हमले की इस घटना के अंतर्गत स्कूल से लौटते वक्त चार स्टूडेंट ने अपने ही साथ पढ़ने वाली छात्रा पर हमला किया था।
पहले तो सभी ने छात्रा को दबोच कर उसके साथ मारपीट करते हुए उसे थप्पड़ मारे, फिर एक स्टूडेंट ने ब्लेड ब्लेड से यात्रा के चेहरे और पीठ पर हमला किया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी सभी छात्राएं एक स्कूल से थी, झगड़े की यह घटना 4 सितंबर को एक स्टूडेंट के साथ हुई विवाद की घटना को लेकर अंजाम दी गई थी।
इस विवाद के बाद बदला लेने की नियत से छात्रा पर ब्लेड से हमला किया गया, अस्पताल में भर्ती कराई गई स्टूडेंट फिलहाल सुरक्षित है और पुलिस तेजी के साथ मामले की जांच कर रही है।