पर्स में मोबाइल छीनकर भागे युवक का पब्लिक ने किया ऐसा हाल
पुलिस के सामने युवक ने महिला के पैर पकड़कर माफी मांगी।
बिजनौर। पति के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही महिला के हाथ से युवक ने पर्स एवं मोबाइल झपट लिया और भागने लगा। स्थानीय लोगों ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर कुटाई कर डाली। पुलिस के सामने युवक ने महिला के पैर पकड़कर माफी मांगी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड के पास से एक महिला अपने पति के साथ बाइक पर होकर सवार होकर जा रही थी। बाबा लंगोटिया मंदिर के पास गली में पहुंचते ही एक युवक ने महिला के हाथ में मौजूद मोबाइल और पर्स झपट लिया और मौके से भाग खड़ा हुआ।
शोर शराबा होने पर बाइक सवार पति एवं आसपास के लोगों ने दौड़ धूप करते हुए मोबाइल व पर्स झपटकर भाग रहे युवक को दबोच लिया। इसी बीच मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही युवक की कुटाई शुरू हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पब्लिक के हाथों पिट रहे युवक को अपने कब्जे में ले लिया।
मामला खराब हुआ देख युवक ने महिला के पैर पकड़कर और हाथ जोड़कर माफी मांगी। पुलिस उसे ई-रिक्शा में बैठाकर जब थाने ले जा रही थी तो उस वक्त भी युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ जा रहा था। पुलिस ने युवक को थाने ले जाकर मामला दर्ज किया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।