इंजन में आग का संकेत- वापस दिल्ली लौटी एयर इंडिया की फ्लाइट
एयर इंडिया का विमान थोड़ी देर बाद ही वापस एयरपोर्ट पर लौट आया।
नई दिल्ली। राजधानी से पैसेंजरों के साथ इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट वापस दिल्ली लौट आई है। एयर इंडिया के पायलट को विमान के इंजन में आग लगने का संकेत मिला था।
रविवार को पैसेंजर्स को लेकर इंदौर के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान थोड़ी देर बाद ही वापस एयरपोर्ट पर लौट आया।
बताया जा रहा है कि इंदौर की उड़ान पर जा रहे पायलट को विमान के दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला था, इसके तुरंत बाद पैसेंजर लेकर जा रहे विमान को वापस राजधानी दिल्ली लाने का फैसला लिया गया।
मामले को लेकर एयर इंडिया की ओर से कहा गया है कि वापस लौटकर आए विमान को जांच पड़ताल के लिए रोक दिया गया है और उसमें से उतारे गए पैसेंजर एक वैकल्पिक विमान की सहायता से इंदौर भेजे गए हैं।
जानकारी मिल रही है कि पैसेंजर लेकर उड़ान भरने वाला विमान तकरीबन 30 मिनट से अधिक समय तक हवा में रहने के बाद आपात स्थिति में राजधानी के एयरपोर्ट पर उतरा था।
रविवार की सवेरे तकरीबन 6:15 बजे हुई आपातकालीन लैंडिंग के दौरान विमान में 90 से अधिक पैसेंजर सवार थे।