खुलते ही हाईवे बंद-नाला में आई बाढ़ में बह गया पुल-कटा घाटी का संपर्क

रविवार को मलारी हाईवे पर स्थित तमक नाला में आई बाढ़ की चपेट में आकर गाड़ियों के आवागमन के लिए बनाया गया पुल पानी में बह गया है।

Update: 2025-08-31 05:29 GMT

चमोली। मानसूनी बारिश लगातार अपना कहर बरपाते हुए जान माल के नुकसान में लगी हुई है। मलारी हाईवे पर चट्टान खिसकने से बंद हुआ रास्ता तीन दिन बाद खुलते ही बंद हो गया है। तमक नाला में आई बाढ़ से पुल बह जाने की वजह से रास्ते को एक बार फिर से बंद करना पड़ा है।

रविवार को मलारी हाईवे पर स्थित तमक नाला में आई बाढ़ की चपेट में आकर गाड़ियों के आवागमन के लिए बनाया गया पुल पानी में बह गया है। जिसके चलते चीन सीमा से लगी नीति घाटी का एक बार फिर से अन्य क्षेत्रों से संपर्क कट गया है। लाता में तीन दिनों से बंद पड़े इस हाइवे को बीते दिन शनिवार को ही खोला गया था।

लाता गांव के पास चट्टान खिसकने से बंद मलारी हाईवे पर शनिवार को ही 56 घंटे बाद गाड़ियों की आवाजाही सुचारू हुई थी, जिसके चलते नीति घाटी के ग्रामीणों के साथ सेना और आईटीबीपी के जवानों ने राहत की सांस ली थी।

लेकिन रविवार को मूसलाधार बारिश की वजह से तमक नाला में आई बाढ़ की चपेट में आने से पुल के बहने के बाद रास्ता एक बार फिर से बंद हो गया है।Full View

Similar News