राहुल की वोटर अधिकार मार्च- बैरिकेडिंग लगाकर डाक बंगले पर रोकी भीड

बैरिकेडिंग लगाकर रोकी गई भीड आगे बढ़ने की जद्दोजहद कर रही है।

Update: 2025-09-01 08:18 GMT

पटना। विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोटर अधिकार मार्च में शामिल हुई भारी भीड़ को डाक बंगले पर रोक दिया गया है। बैरिकेडिंग लगाकर रोकी गई भीड आगे बढ़ने की जद्दोजहद कर रही है।

सोमवार को पटना में निकाला जा रहा राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव का वोटर अधिकार मार्च गांधी मैदान से चलकर डाक बंगला चौराहा पहुंच चुका है। यहां पर बनाए गए अस्थाई मंच से महागठबंधन के नेता जनसभा में शामिल होने के लिए आए लोगों को संबोधित कर रहे हैं।


डाक बंगला चौराहे से वोटर अधिकार मार्च में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को आगे जाने की परमिशन नहीं है, जिसके चलते बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं की भीड़ को यहीं पर रोक दिया गया है।

राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा है कि रैली को डाक बंगला चौराहे तक आने की ही परमिशन दी गई है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा का आज अंतिम दिन है और पटना में वोटर अधिकार मार्च के साथ इस यात्रा का समापन हो रहा है।Full View

Tags:    

Similar News