बदमाश का STF से सामना- रोहित गैंग के शूटर को लगी गोली

मुखबिर से मिली इस जानकारी के तुरंत बाद इंस्पेक्टर अपनी टीम को साथ लेकर गांव बालियावास के पास पहुंच गए और वहां इलाके की नाकेबंदी कर ली।

Update: 2025-08-31 05:11 GMT

गुरुग्राम। एसटीएफ टीम ने दिन निकलते ही हुए एनकाउंटर में गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे को लहूलुहान कर दिया है। गोली लगने से जख्मी हुए शूटर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया है।

रविवार को एसटीएफ में तैनात इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग का गुर्गा रोहित गुरुग्राम- फरीदाबाद रोड से होते हुए निकलेगा। मुखबिर से मिली इस जानकारी के तुरंत बाद इंस्पेक्टर अपनी टीम को साथ लेकर गांव बालियावास के पास पहुंच गए और वहां इलाके की नाकेबंदी कर ली।


कुछ कुछ देर बाद आए रोहित को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन रोहित पुलिस पर गोलियां चलाते हुए वहां से भागने लगा। अपना बचाव कर एसटीएफ टीम ने जवाबी कार्यवाही में जब गोली चलाई तो वह 25000 के इनामी रोहित को जा लगी।

लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे रोहित को पुलिस तुरंत ट्रीटमेंट के लिए गुरुग्राम के अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद रोहित को गंभीर हालत के चलते रोहित के पीजीआई में रेफर कर दिया है।


एसटीएफ द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ 25000 का इनामी रोहित गैंगस्टर रोहित गोदारा के लिए काम करता है जो विदेश में बैठकर अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है। गुरुग्राम के एक पूर्व जिला पार्षद को भी पिछले दिनों रोहित गोदारा धमकी दे चुका है।Full View

Similar News