SSP ने एक दर्जन SHO के कर दिए तबादले - नेमचंद बने शहर कोतवाल

सहारनपुर के एसएसपी आशीष तिवारी ने बदल डाले एक दर्जन थाना प्रभारी

Update: 2025-09-01 05:37 GMT

सहारनपुर। एसएसपी आशीष तिवारी ने एक दर्जन इंस्पेक्टर के ट्रांसफर करते हुए जहां कई से चार्ज छीना है वही कई इंस्पेक्टर को थाने का चार्ज भी सौंप दिया है।


गौरतलब है कि सहारनपुर जनपद के एसएसपी आशीष तिवारी ने देर रात एक दर्जन इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एसएसपी ने अभी तक साइबर क्राइम में तैनात नेमचंद को शहर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया है तो वही रोजंत त्यागी को इंस्पेक्टर सदर बाजार से थाना प्रभारी मंडी के पद पर पोस्टिंग दी है । ट्रांसफर सूची नीचे दी गई है।Full View

Tags:    

Similar News