8 IPS अफसरों के हुए तबादले- नरेंद्र बने नए पुलिस कप्तान
आईपीएस नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के उद्देश्य से 8 आईपीएस अफसर के तबादले कर दिए हैं। शामली पुलिस कप्तान के तौर पर कमान संभाले हुए रामसेवक गौतम का भी तबादला हो गया है, जिनके स्थान पर अब आईपीएस नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
गौरतलब है कि शासन ने ट्रांसफर एक्सप्रेस चलाते हुए आइपीएस राम सेवक गौतम का एसपी शामली से पुलिस अधीक्षक पीटीएस मुरादाबाद, आईपीएस अरविन्द मिश्र का पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात से पुलिस अधीक्षक ई०ओ०डब्ल्यू० उ०प्र० लखनऊ, आईपीएस घनश्याम का पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती से पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उ०प्र० लखनऊ, आईपीएस श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय का सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, आईपीएस राहुल भाटी का पुलिस अधीक्षक एस०एस०एफ० लखनऊ से पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती, आईपीएस लाखन सिंह यादव का पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, आईपीएस नरेन्द्र प्रताप सिंह का अपर पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक शामली, आईपीएस डॉ० प्रवीण रंजन सिंह का पुलिस उपायुक्त / अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के पद पर तबादला किया गया है।