खेत में पड़ी पराली में लगी आग- 5 बकरियों की मौत- चरवाहा भी....

पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग पर पा लिया काबू पा लिया गया।;

Update: 2025-05-18 10:09 GMT

जालौन। खेत में पड़ी पराली में अचानक आग लग जाने से खेत में चारा चर रही दर्जनों बकरियां आग की चपेट में आ गई। इस हादसे में पांच बकरियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई है। आधा दर्जन से अधिक बकरियां जुलझ गई है। बकरियों के साथ उन्हें चरा रहा हबीब खान भी आग की चपेट में आकर झुलस गया है।

रविवार को जालौन जनपद के कुठौंद कस्बे में रहने वाला हबीब खान रोजाना की तरह अपनी बकरियों को चराने के लिए खेतों की तरफ लेकर गया था।


एक खेत के भीतर जब बकरियां चर रही थी तो अचानक वहां पड़ी पराली में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

तेजी के साथ फैली आग में हबीब खान के साथ उसकी दर्जनों बकरियां भी फंस गई। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते उस समय तक हबीब खान के अलावा कस्बे के ही रहने वाले हजरत मोहम्मद, रूबी, सायरा बेगम और इश्तियाक की भी बकरियां झुलस गई।

आग में झुलस कर पांच बकरियों की मौत हो गई है। जबकि सात अन्य बकरियां गंभीर रूप से घायल हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के अलावा पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।

पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग पर पा लिया काबू पा लिया गया। गंभीर रूप से झुलसे हबीब खान और घायल बकरियों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और पशु चिकित्सालय में किया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News