अलफलाह यूनिवर्सिटी में डॉक्टर की पत्नी व बेटी हाउस अरेस्ट-बाहर निकलने..
मोबाइल फोन भी जांच एजेंसियों द्वारा अपने कब्जे में कर लिए गए हैं और उनके मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्डिंग तथा अन्य डाटा की छानबीन की जा रही है।
फरीदाबाद। राजधानी दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए ब्लास्ट के बाद से जांच एजेंसियों के निशाने पर आई फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर की पत्नी और बेटी को हाउस अरेस्ट करते हुए उनके कैंपस से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है।
मंगलवार को राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके के मामले को लेकर जांच कर रही एजेंसियों ने आतंकी मॉड्यूल से जुड़े डॉक्टर निसार उल हसन की डॉक्टर पत्नी और एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही बेटी को यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर हाउस अरेस्ट किया है।
इन दिनों मां बेटी के अलावा यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस कर रहे 10 और छात्रों के यूनिवर्सिटी परिसर से बाहर जाने पर रोक लगाई गई है। इनके मोबाइल फोन भी जांच एजेंसियों द्वारा अपने कब्जे में कर लिए गए हैं और उनके मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्डिंग तथा अन्य डाटा की छानबीन की जा रही है।
अलफलाह यूनिवर्सिटी में मेडिसिन विभाग का प्रोफेसर दिल्ली में लाल किला के सामने बम ब्लास्ट में खुद को उड़ाने वाले आतंकी डॉक्टर उमर नबी, डॉक्टर मुजम्मिल शकील और डॉक्टर शाहीन शाहिद के संपर्क में था।
महत्त्वपूर्ण यह भी है कि 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट के बाद डॉक्टर नासिर फरार हो गया था, जिसे बाद में जांच एजेंसियों द्वारा पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लाया गया है।