दूध टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर- एक की मौत- तीन युवक घायल

घायल हुए तीन अन्य युवकों को ट्रीटमेंट के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

Update: 2025-11-18 06:23 GMT

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी- लक्सर हाईवे पर हुए हादसे में तेज रफ्तार दूध टैंकर ने बाइक सवार चार युवकों को टक्कर मार दी, इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल हुए तीन अन्य युवकों को ट्रीटमेंट के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

मंगलवार को जनपद के पुरकाजी थाना प्रभारी जयवीर सिंह की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के सुभाष नगर का रहने वाला सचिन पुत्र सुखबीर सिंह, शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव गोयला निवासी नीटू पुत्र शिखानंद, देवबंद थाना क्षेत्र के गांव साखन निवासी सोनू पुत्र बाल सिंह और सौरभ पुत्र मांगेराम के साथ बाइक पर सवार होकर पुरकाजी से शेरपुर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे।


पुरकाजी- लक्सर हाईवे से होते हुए जब उनकी बाइक सोमवार की देर रात झबरपुर मोड़ के पास पहुंची तो उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि चारों युवक बाइक से उछल कर सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सचिन की मौके पर ही मौत हो गई।


स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस नीटू, सौरभ और सोनू को गंभीर हालत के चलते एंबुलेंस की मदद से पुरकाजी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आई, जहां पर चिकित्सकों ने प्रायमरी ट्रीटमेंट देने के बाद तीनों को गंभीर स्थिति के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने सचिन के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Similar News