भरभराकर गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत- एक व्यक्ति की मौत- दीवार....
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
वाराणसी। बाबा महाकाल की नगरी में हुए एक बड़े हादसे में निर्माणाधीन भवन की छत जीने की सेटरिंग खोलते समय भरभराकर गिर गई। जिसके मलबे में दो मजदूर दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए मलबे में दबे मजदूरों को दीवार तोड़कर बाहर निकाला। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है।
बुधवार को वाराणसी के लंका थाना अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया है कि महानगर के मारुति नगर में एक निर्माणाधीन इमारत के जीने की सेटरिंग को खोला जा रहा था।
इसी दौरान बिल्डिंग की छत भरभराकर गिर गई, जिससे दो मजदूर उसके मलबे में फंस गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दीवार तोड़कर भीतर फंसे दो मजदूरों को बाहर निकाला, उनमें से एक मजदूर बल्ली पटरे और ईंटों के बीच में दबा हुआ था।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 10 मिनट के भीतर ही उसे बाहर निकाल लिया। इसके बाद दोनों मजदूर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाएं गए, जहां डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल मजदूर का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।