धंसी सडक- हिंडोला बनकर हवा में लटका ट्रक- लोगों की थमी सांसे
हवा में लटके ट्रक को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।
किन्नौर। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से हुई बड़ी घटना के अंतर्गत सड़क का एक बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया, जिससे किनारे पर खड़ा ट्रक हवा में लटक कर हिंडोले की तरह झूलने लगा। हवा में लटके ट्रक को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के सांगला बस स्टैंड पर अचानक से सड़क का एक बड़ा हिस्सा नीचे की तरफ धंस गया, उस समय सड़क किनारे खड़ा ट्रक खाई में गिरने की बजाय ऊपर ही हवा में लटक गया।
हिंडोला बनकर हवा में झूल रहे ट्रक को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। काफी देर तक चलती रही भरी गहमागहमी के कुछ देर बाद मौके पर मंगाई गई क्रेन ने हवा में झूल रहे ट्रक को योजनाबद्ध तरीके से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
ट्रक को सुरक्षित बाहर निकला देख मौके पर मौजूद लोगों की सांस वापस लौट सकी।
उधर प्रदेश में आज सवेरे से ही मौसम खराब बना हुआ है, जिसके चलते मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक बारिश का येलो अलर्ट जारी कर रखा है।