पटाखे की चिंगारी से गरीब खुले आसमान के नीचे- झोपड़ी में लगी आग में..
उर्मिला पत्नी संजय सिंह की झोपड़ी में पटाखे से गिरी चिंगारी से आग लग गई।
औरैया। पटाखे से उठी चिंगारी ने गरीब के आशियाने को जलाकर खाक कर दिया है। पटाखे की चिंगारी से लगी आग में उर्मिला पत्नी संजय सिंह की गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया है।
औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव हुकमपुर डेरा में रहने वाली उर्मिला पत्नी संजय सिंह की झोपड़ी में पटाखे से गिरी चिंगारी से आग लग गई।
धीरे-धीरे सुलगते हुए झोपड़ी पर गिरी चिंगारी ने गरीब के आशियाने को अपनी चपेट में ले लिया। झोपड़ी में लगी आग में भीतर रखे कपड़े बर्तन और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह से जल गया।
आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया उस समय तक गरीब की झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।
पीड़ित उर्मिला और गांव वालों ने पीड़िता को मौके का सर्वे कर उचित मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि दमकल विभाग की टीम समय रहते मौके पर पहुंच जाती तो नुकसान को कुछ हद तक कम किया जा सकता था।