CM योगी की गलत फोटो वायरल करने वाला अरेस्ट- बोला गलती हो गई

एफ. आई. आर. दर्ज होने के बाद अरेस्ट किया गया आरोपी बोला गलती हो गई साहब।

Update: 2025-09-29 10:25 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो से छेड़छाड़ कर उसे वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एफ. आई. आर. दर्ज होने के बाद अरेस्ट किया गया आरोपी बोला गलती हो गई साहब।

जनपद मेरठ की लोहिया नगर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो से छेड़छाड़ करने के बाद उसका गलत फोटो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है।


घटनाक्रम के मुताबिक उस्ताद लक्की के नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो शेयर की गई थी। विश्व हिंदू महासंघ के अमित भारद्वाज ने इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट लिए और लोहिया नगर थाना पहुंचकर पुलिस को वह गलत फोटो दिखाएं।

इस दौरान अमित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की डिमांड की। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि फोटो से छेड़छाड़ कर उसे शेयर करने वाला जावेद जूनिपर फाटक के पास बसों की बॉडी बनाने का काम करता है और वह इस हरकत के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है।

पुलिस ने घेराबंदी कर एवन कॉलोनी हुमायूं नगर के रहने वाले जावेद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अब आरोपी का फेसबुक अकाउंट बंद कराने की कार्यवाही भी शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News