विपक्ष की ‘वोट अधिकार यात्रा’ केवल नारों तक सीमित रह गई है- राजीव

जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों का जादू देख और महसूस कर रही है।

Update: 2025-08-28 13:20 GMT

पटना, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर तंज कसते हुये गुरूवार को कहा कि यह यात्रा केवल नारों तक सीमित रह गई है।

प्रसाद ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के 225 सीटों के लक्ष्य को हासिल करने की क्षमता और विश्वास कार्यकर्ता सम्मेलनों में दिखी अभूतपूर्व ऊर्जा से साफ झलक रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की तथाकथित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ केवल नारों तक सीमित रह गई है, जबकि जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों का जादू देख और महसूस कर रही है।

प्रसाद ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलनों का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है। यह चरण 30 अगस्त तक चलेगा और इस दौरान लगभग 80 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हो जाएंगे। इसके बाद तीन सितम्बर से आठ सितम्बर के बीच 42 और विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन होंगे। इस तरह आठ सितम्बर तक कुल 122 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन पूरे हो जाएंगे। यानी आधा बिहार राजग की एकजुटता और शक्ति का गवाह बनेगा।पहले चरण के जिला स्तरीय सम्मेलनों में सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने एक स्वर में जनता का आह्वान किया था, अब विधानसभा स्तर पर प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं की टोली गांव-गांव और पंचायत-पंचायत तक संगठन को सशक्त बना रही है। यही समन्वय और यही ताकत विपक्ष को बेचैन कर रही है।

जदयू नेता ने कहा कि राजग के 225 सीटों के लक्ष्य को हासिल करने की क्षमता और विश्वास कार्यकर्ता सम्मेलनों में दिखी अभूतपूर्व ऊर्जा से साफ झलक रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 से अब तक बदला हुआ बिहार हर घर तक बिजली पहुंचाने वाली योजनाओं, गली-गली बिछी सड़कों, लाखों युवाओं को मिले रोजगार और करोड़ों परिवारों तक पहुंचे विकास से गूंज रहा है। अब तक 51 लाख से अधिक नौकरी और रोजगार सृजित किए जा चुके हैं। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ‘बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025’ ने नई ऊर्जा दी है। बिहार इंडस्ट्रीयल इनवेस्टमेंट प्रोमोशन 2025 के जरिए आगामी पांच सालों में बिहार में 20 लाख करोड़ रुपए के निवेश की संभावना है, साथ ही इसकी मदद से एक करोड़ नए रोजगार का भी सृजन होगा। 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की योजना हो या गांव-गांव तक पहुंची आधारभूत संरचना,हर क्षेत्र में कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार ने बदलाव की नई कहानी लिखी है।

प्रसाद ने कहा कि जनता ने जब विपक्ष को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया, तब से बिहार की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। उन्होने कहा कि सड़कों पर दौड़ता विकास और घर-घर पहुंची सुविधाएं आज विपक्ष को खामोश कर रही हैं। 2025 से 2030 तक का नया संकल्प है, ‘फिर नीतीश, फिर विकास, फिर विश्वास’।Full View

Tags:    

Similar News