भैंसों पर हमला करने पहुंचा तेंदुआ खुद बना निवाला- तबेले में मरा मिला

भैंसों ने तेंदुए पर जब अपने प्रहार शुरू किये तो उसकी मौत हो गई।

Update: 2025-08-03 10:30 GMT

अमेठी। पांच लोगों को हमला करके घायल करने वाले तेंदुए का खेल समाप्त हो गया है। वन विभाग, पुलिस और पीएसी के जवान जिस तेंदुए की रात भर तलाश कर रहे थे वह भैंसों के तबेले में मरा हुआ मिला है। जिलाधिकारी ने कहा है कि तेंदुए ने भैंसों पर हमला किया होगा, शायद उन्ही भैंसों के हमले में तेंदुए की मौत हो गई है।

रविवार को पांच लोगों पर हमला करते हुए उन्हें घायल करके इलाके में अपनी दहशत मचाने वाले तेंदुए की मौत हो गई है।


तेंदुए की लाश गांव में भैंसों के तबले के अंदर से मिली है। वन विभाग, पुलिस और पीएसी के जवान तेंदुए की तलाश में रात भर इधर से उधर भाग दौड़ कर रहे थे।

भैंसों के तबेले में मरा मिला तेंदुआ शनिवार की सवेरे कालू नाला वन्य क्षेत्र से निकल कर गांव की तरफ आया था और उसने नेवाडा के भैंदपुर और बिराईपुर गांव में पांच लोगों को हमला करके अपना आतंक मचा दिया था।

गांव में आए तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए लखनऊ और बहराइच से वन विभाग की टीम में मौके पर पहुंची थी, लेकिन उनके हाथ से तेंदुआ बचकर भाग निकला था।

तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरे और जाल लगाए गए थे, ड्रोन कैमरों और लाइट की मदद से तेंदुए की तलाश की जा रही थी।


रविवार की सवेरे इलाके में आतंक मचाने वाला तेंदुआ भैंसों के तबेले में मरा हुआ मिला है। जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह नारे के मुताबिक भैंसों के तबेले में घुसे तेंदुए ने पशुओं पर हमला किया था लेकिन भैंसों ने तेंदुए पर जब अपने प्रहार शुरू किये तो उसकी मौत हो गई।

जिलाधिकारी राकेश चौहान ने कहा है कि भैंसों के तबेले में तेंदुए ने हमला कर दिया और शायद उन्ही भैंसों के हमले में उसकी मौत हो गई है।

तेंदुए की मौत के बाद वन विभाग की टीम में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।Full View

Tags:    

Similar News