गिराते समय भरभराकर ढहा मकान- दबे कई मजदूर एक की मौत

घायल हुए तीन अन्य मजदूरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2025-09-14 11:23 GMT

गोंडा। कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहल्ले में स्थित जर्जर मकान को गिराते समय हुए बड़े हादसे में भरभराकर गिरे मकान के मलबे में चार मजदूर दब गए। जब तक मजदूरों को बाहर निकाला गया,, उस वक्त तक एक मजदूर की मौत हो चुकी थी। घायल हुए तीन अन्य मजदूरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को गोंडा जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहल्ला मेवातियान स्थित एक जर्जर मकान को मजदूरों की सहायता से गिराया जा रहा था।

दोपहर के समय अचानक से पूरा मकान भरभराकर ढह गया, मकान के मलबे में इंजमाम पुत्र नन्हकू, साहिल पुत्र सोनू एवं गुलफाम पुत्र फहीम तथा एक अन्य मजदूर दब गए।

मौके पर मची चीख पुकार के बीच मौके पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाल कर गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक मजदूर की मौत हो गई है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई।

प्रभारी जिला अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने बताया है कि मकान गिरने के हादसे में घायल हुए तीन मजदूरों को बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है।

जिसकी पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News