गोल्डी हाउस में लगी आग से आसपास के लोगों में फैली दहशत
फायर कर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाया है।
कानपुर। महानगर के कलेक्टर गंज स्थित गोल्डी हाउस के अंदर लगी आग से लाटूश रोड इलाके में रहने वाले लोगों में बुरी तरह से दहशत उत्पन्न हो गई। मौके पर मची अफरा तफरी के बीच फायर कर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाया है।
बुधवार को महानगर के नया गंज चौकी क्षेत्र के कलेक्टर गंज में उस समय चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, जब गोल्डी हाउस में आग लगने की घटना हो गई।
बुधवार की सवेरे आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर कर्मियों ने आग बुझाने की गाड़ियों के साथ तुरंत मौके की तरफ दौड़ लगा दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी की अगवाई में फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ तुरंत लाटूश रोड के कलेक्टर गंज स्थित गोल्डी हाउस पहुंचे, जहां देखा कि आग बिल्डिंग के अंदर बने हुए एक हाल में लगी हुई थी।
दमकल कर्मियों ने दो होज पाइप फैलाकर जब पंपिंग शुरू की तो आग काबू में आनी शुरू हो गई, काफी देर की मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग पर पूरी तरह से काबू पाने में कामयाब हुए।
अधिकारियों ने बताया है कि आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।