मंत्री कपिल ने भगवान वाल्मीकि महा अनुष्ठान का आमंत्रण किया स्वीकार

प्रतिनिधिमंडल ने समाज की एकता, श्रद्धा और परंपरा की भावना के साथ मंत्री कपिल देव अग्रवाल को आमंत्रित किया।

Update: 2025-11-23 10:26 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपने आवास पर आगामी 3 दिसंबर को भगवान वाल्मीकि की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना महाअनुष्ठान का आमंत्रण देने आए वाल्मीकि समाज के न्यौते को मुख्य अतिथि के तौर पर स्वीकार करते हुए कहा कि रामायण के रचयिता आदि कवि महर्षि वाल्मीकि भारतीय संस्कृति के ध्रुव तारे हैं।

रविवार को वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ एवं सम्मानित व्यक्तियों का प्रतिनिधिमंडल मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर आगामी 3 दिसंबर को भगवान वाल्मीकि की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना महाअनुष्ठान में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु औपचारिक निमंत्रण देने के लिए पहुंचा और प्रतिनिधिमंडल ने समाज की एकता, श्रद्धा और परंपरा की भावना के साथ मंत्री कपिल देव अग्रवाल को आमंत्रित किया।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वाल्मीकि समाज का निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि “रामायण के रचयिता आदिकवि महर्षि वाल्मीकि भारतीय संस्कृति के ध्रुवतारे हैं। उनके जीवन, साहित्य और आदर्श आज भी समाज को दिशा देने वाले दिव्य प्रकाशस्तंभ हैं। 

उन्होंने कहा कि इस पावन आयोजन का निमंत्रण केवल सम्मान नहीं, बल्कि कर्तव्य, विश्वास और समाज से जुड़े भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है।”

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ‘सबका साथ—सबका विकास—सबका विश्वास—सबका प्रयास’ की नीति के अंतर्गत समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान, सम्मान और सांस्कृतिक संवर्धन की प्रतिबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी भावना के साथ वे इस आयोजन में सहभागी होंगे।

 मंत्री कपिल देव ने भगवान वाल्मीकि की कृपा से होने वाले इस महाअनुष्ठान के सफल, भव्य और सामाजिक समरसता को बढ़ाने वाले आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

Tags:    

Similar News