शादी समारोह में लगी आग- खाना बनाते समय भड़की आग से दहशत में..

सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

Update: 2025-11-23 11:35 GMT

सहारनपुर। शादी समारोह में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से अचानक भड़की आग से अफरा तफरी मच गई, सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

जनपद सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव कुतुब खेड़ी में सरकारी स्कूल के पास रहने वाले मिंटू सहगल के घर पर बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी, रसोई में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर लीक हो गया और उससे लगी आग तेजी के साथ फैलने लगी, जिससे घर में मौजूद लोगों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई।

आग लगने से दो अन्य सिलेंडरों तक लपटों के फैलने का खतरा बढ़ गया और तेज धमाके की आशंका की वजह से आसपास के घरों के लोग भी दहशत की वजह से बाहर निकल आए। देर रात तक पूरे गांव में अफरातफरी माहौल बना रहा।

सूचना मिलते ही गंगोह पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और एहतियात के तौर पर इलाके को खाली कराते हुए फायर ब्रिगेड को बुलावा भेजा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सिलेंडरों में लगी आग पर काबू पा लिया।

समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया है।

Tags:    

Similar News