PM व CM तथा मैथिली पर आपत्तिजनक पोस्ट- आरोपी को अरेस्ट कर..

आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को पुलिस ने दौड़ धूप कर गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-11-23 10:33 GMT

दरभंगा। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा सबसे कम उम्र की पहली बार विधायक बनी मैथिली ठाकुर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को पुलिस ने दौड़ धूप कर गिरफ्तार कर लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ कम उम्र में पहली बार विधायक बनी मैथिली ठाकुर को लेकर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी पंकज कुमार यादव को गुजरात की पुलिस ने जामनगर से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के गिरफ्तार होने की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने बताया है कि दरभंगा साइबर थाना की पुलिस उसे लाने के लिए गुजरात रवाना हो गई है।

दरभंगा पुलिस के मुताबिक बहेड़ी थाना क्षेत्र के उज्जैना गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार ने शुक्रवार की सवेरे पंकज यादव ऑफिशल इंस्टाग्राम नाम की आईडी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मैथिली ठाकुर का आपत्तिजनक फोटो एवं REEL बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

REEL के वायरल होते ही दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुरनाथ रेड्डी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर थाना अध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था। साइबर थाना अध्यक्ष के बयान पर शुक्रवार की रात दर्ज की गई प्राथमिक के बाद पुलिस ने इंस्टाग्राम की आईडी की लोकेशन ट्रेस करने के बाद गुजरात पुलिस से संपर्क किया।

जानकारी मिलते ही जामनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Similar News