चुनावी रंजिश में चली गोली-एक की मौत, दूसरा गंभीर- सपा नेता गिरफ्तार

पुलिस ने घटना के सिलसिले में सपा नेता और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-11-23 10:30 GMT

प्रतापगढ़। चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के दौरान सपा नेता और उसके भाई ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिससे पूर्व प्रधान के बेटे को गले में गोली लग गई लहूलुहान युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगने से घायल हुए उसके भाई को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने घटना के सिलसिले में सपा नेता और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

 जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के सरियावा गांव में रहने वाले दो परिवारों के बीच लंबे समय से चली आ रही रंजिश में देर रात एक बार फिर से कहासुनी हो गई। इसके बाद मारपीट का सिलसिला चालू हो गया।

 आरोप है कि एक पक्ष ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसकी चपेट में आकर पूर्व प्रधान गुड्डू का 20 वर्षीय बेटा मोहम्मदपुर फुरकान और एहतेशाम उर्फ साहिल घायल हो गये। दो व्यक्तियों को गोली लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई।

 घायलों को लेकर परिजन कुंडा सीएचसी पर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने फुरकान को मृत घोषित कर साहिल को प्रयागराज रेफर कर दिया‌।

 युवक की मौत के बाद अस्पताल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गांव में बने तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गोली चलाने वाले सपा नेता तनवीर मिल्की और उसके भाई सोहराब को दौड़ धूप कर गिरफ्तार कर लिया है।

 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News