शादी के दिन बारात जाने से पहले ही इंजीनियर दूल्हे की ऐसे हो गई मौत

युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।;

Update: 2025-05-06 12:09 GMT

रामपुर। इंजीनियर दूल्हे की शादी के लिए चल रही बारात ले जाने की तैयारी के बीच दूल्हे की सड़क हादसे में जान चली गई है। शादी के दिन इंजीनियर दूल्हे की मौत से दो घरों में मातम पसर गया है। बीते दिन दूल्हे का लगन चढ़ा था।

मंगलवार की सवेरे जनपद रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के गांव हजरत नगर में 30 वर्षीय इंजीनियर योगेंद्र की बारात ले जाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच दूल्हा योगेंद्र किसी काम से बाइक पर सवार होकर टांडा जा रहा था। जैसे ही वह कुलभूषण कॉलेज के पास पहुंचा , ठीक उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।


यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उसके ऊपर सवार दूल्हा योगेंद्र तकरीबन 200 मीटर तक सड़क पर घिसटता हुआ चला गया। बाइक और डंपर के टकराने से हुई जोरदार आवाज को सुनकर जब तक लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही योगेंद्र बुरी तरह से लहूलुहान हो चुका था।

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।Full View

Tags:    

Similar News