आयड नदी में बहे युवक का शव 23 दिन बाद मिला- लोगों में मचा कोहराम

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए एमबी अस्पताल के शवगृह भिजवा दिया।

Update: 2025-09-29 16:19 GMT

उदयपुर, राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में आयड़ नदी में बहे एक युवक का शव 23 दिन बाद सोमवार को मिला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि छह सितम्बर को दो युवक मंदिर में पूजा करने गए थे, जहां से लौटते समय वे आयड़ नदी के तेज बहाव में बह गए। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर सेना ने करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद एक युवक संजय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन रवि वाल्मीकि का कुछ पता नहीं चल पाया।

पुलिस ने बताया कि सुबह कानपुर खेड़ा गाँव की पुलिया के पास एक शव के झाड़ियों में फंसा होने की सूचना मिलने पर बचाव दल और पुलिस मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त प्रतापनगर क्षेत्र के रवि वाल्मीकि के रूप में हुयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए एमबी अस्पताल के शवगृह भिजवा दिया।

Tags:    

Similar News