10 करोड़ की टैक्स चोरी- पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे के घर छापेमारी

छापामार कार्यवाही में लगी टीम में गहनता के साथ जांच पड़ताल कर रही है।

Update: 2025-08-28 09:23 GMT

भीलवाड़ा। 10 करोड रुपए की टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर डायरेक्टरेट जनरल आफ जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे बीजेपी नेता के बेटे के घर छापामार कार्रवाई की है। आधा दर्जन अलग-अलग ठिकानों पर की गई छापामार कार्यवाही में लगी टीम में गहनता के साथ जांच पड़ताल कर रही है।

बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 9:00 बजे डायरेक्टरेट जनरल आफ जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व यूआईटी चेयरमैन लक्ष्मी नारायण डाड के घर पहुंची है। करीब 10 करोड रुपए की टैक्स चोरी के मामले में भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे लक्ष्मी नारायण का बेटा निखिल बड़े स्तर पर केमिकल और कोयला आपूर्ति का काम करता है।


इसके अलावा वह प्रॉपर्टी और फाइनेंस के कारोबार से भी जुड़ा हुआ है। डायरेक्टरेट जनरल आफ जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम को 10 करोड रुपए की जीएसटी चोरी की जानकारी मिली थी।

बताया जा रहा है कि निखिल के दोस्त एवं कारोबारी साझेदार अनुज सोमानी के यहां भी टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News