सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी- जंगल में लगी अमेरिकी राइफल हाथ

केवाईकेएल से जुड़े तीन उग्रवादियों की भी सुरक्षा बलों द्वारा अरेस्टिंग की गई है।

Update: 2025-08-28 11:37 GMT

इंफाल। सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल के भीतर से अमेरिकी M-16 राइफल बरामद हुई है। 2 दिन तक चले ऑपरेशन में कई उग्रवादियों को भी सुरक्षा बलों द्वारा पकड़ा गया है।

बृहस्पतिवार को मणिपुर पुलिस की ओर से सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर साझा की गई ऑपरेशन की सफलता की जानकारी देते हुए बताया गया है कि पुलिस द्वारा 26 एवं 27 अगस्त को इंफाल और माओहिंग- चांगौबुम के जंगलों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

इस ऑपरेशन में माओहिंग- चांगौबुम के जंगलों से M-16 राइफल के अलावा बुलेट प्रूफ जैकेट और हैंड ग्रेनेड के अतिरिक्त कई अन्य हथियार बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया है कि इस ऑपरेशन के दौरान इंफाल के पास केसीपी, पीडब्ल्यूजी और केवाईकेएल से जुड़े तीन उग्रवादियों की भी सुरक्षा बलों द्वारा अरेस्टिंग की गई है।

पकड़े गए उग्रवादियों पर पब्लिक से अवैध वसूली, किडनैपिंग, फायरिंग और हथियारों की तस्करी करने के आरोप लगे हैं।Full View

Tags:    

Similar News