डेढ़ सदी पुराने ऐतिहासिक मंदिर में तोड़फोड़- शिवलिंग को किया खंडित

सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जांच कर तोड़फोड़ करने वालों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Update: 2025-08-28 11:52 GMT

मुजफ्फरनगर। असामाजिक तत्वों ने एक बड़ी कुत्सित वारदात को अंजाम देते हुए तकरीबन 150 साल पुराने ऐतिहासिक शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर निंदनीय काम किया है। मंदिर में घुसे असामाजिक तत्वों ने भगवान के घर में स्थापित शिवलिंग को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए ग्रामीणों को पुलिस ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कूकडा कूकडी रोड पर स्थित तकरीबन 150 साल पुराने ऐतिहासिक शिव मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। बीती रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर में घुसकर शिवलिंग को खंडित कर दिया।

बृहस्पतिवार की सवेरे मंदिर में हुई तोड़फोड़ की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मंदिर में शिवलिंग की पुणे स्थापना कराई जाएगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

पुलिस घटना स्थल की जांच पड़ताल करने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जांच कर तोड़फोड़ करने वालों का पता लगाने में जुटी हुई है।

प्रशासन ने मामले को संवेदनशील मानते हुए फिलहाल इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News