किश्तवाड़ में आग का तांडव- आधा दर्जन मकान जलकर खाक
चार लोगों को गंभीर हालत के चलते डोडा के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
श्रीनगर। किश्तवाड़ जनपद में हुई आग लगने घटना में आधा दर्जन मकान आग में जलकर खाक हो गए हैं। आग की चपेट में आकर झुमसे आठ लोगों को ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से चार लोग हायर सेंटर रेफर किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर युद्धवीर सिंह की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि बुधवार को आधी रात के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा 8 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में लाया गया था जो आग की चपेट में आकर झुलसे हुए थे।
उन्होंने बताया है कि आग की चपेट में आकर झुलसे चार लोगों को गंभीर हालत के चलते डोडा के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
किश्तवाड़ की विधायक शगुन परिहार ने आग लगने की घटना में आधा दर्जन मकानों के जलकर राख होने तथा आठ लोगों के घायल होने को दुर्भाग्य पूर्ण घटना बताते हुए कहा है कि प्रशासन की ओर से की गई कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
उन्होंने बताया है कि आग में झुलस कर घायल हुए लोगों का अस्पताल में ट्रीटमेंट जारी है।