आश्चर्य जनक- पति के खाना खाकर घर से बाहर निकलते ही पत्नी की मौत
इसके बाद ही रंजना की मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।;
झांसी। काम समाप्त करने के बाद खेत से वापस घर लौटे पति के खाना खाकर बाहर निकलते ही पत्नी की आश्चर्य जनक ढंग से मौत हो गई। तकरीबन 15 मिनट बाद वापस घर लौट कर आए पति को अपनी पत्नी बेड पर मृत मिली। सूचना पर पहुंचे पिता ने बेटी की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद झांसी के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के छपार गांव में ब्याही 20 वर्षीय रंजना पत्नी पवन राजपूत की आश्चर्य जनक ढंग से मौत हो गई है।
पवन राजपूत के मुताबिक शुक्रवार को वह अपने पिता के साथ खेत पर काम करने के लिए गया था। देर शाम जब वह खेत से काम करके वापस घर लौटा तो पत्नी रंजना ने उसे खाना परोसा। भोजन करने के बाद पवन घर से बाहर चला गया।
पवन का कहना है कि तकरीबन 15 मिनट बाद जब वह लौटकर घर आया तो उसकी पत्नी रंजना बेड पर बेहोश पड़ी हुई थी। आनन-फानन में वह अपनी पत्नी को मोंठ स्थित सीएचसी पर ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर बेटी की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पिता ने बताया कि उसकी बेटी को ससुराल में बहुत परेशान किया जाता था। शुक्रवार की शाम मुझे बताया गया कि रंजना की तबीयत खराब है और आप यहां आ जाओ। जब मैं गांव में पहुंचा तो बेटी अस्पताल में मरी हुई पड़ी थी।
शाहजहांपुर थाना अध्यक्ष संदीप वर्मा का कहना है कि रंजना की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद ही रंजना की मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।