हनुमान चालीसा पाठ कर रहे लोगों पर पथराव- फोर्स तैनात- ड्रोन से निगरानी
पुलिस ने घटना के संबंध में कार्यवाही करते हुए सात लोगों को हिरासत में ले लिया है।
बुरहानपुर। हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे लोगों पर पथराव कर दिए जाने से तीन लोग घायल हो गए हैं। पथराव की घटना से इलाके में भगदड़ मच गई। मौके पर बने तनाव को देखते हुए इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है। ड्रोन से निगरानी करने वाली पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बुरहानपुर जनपद के बिरोदा गांव में रविवार की देर रात हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे लोगों पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया।
चंद्र ग्रहण की वजह से हनुमान चालीसा पाठ कर रहे लोगों पर पथराव किए जाने से इलाके में भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में गांव में पहुंची पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया।
सीएसपी गौरव पाटिल ने लालबाग थाना टीआई पुलिस के साथ रात भर गस्त की और ड्रोन से निगरानी की गई। पुलिस ने घटना के संबंध में कार्यवाही करते हुए सात लोगों को हिरासत में ले लिया है।
पथराव की घटना में घायल हुए तीन व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है।