सांबा में स्थिति हुई सामान्य- रोजाना की तरह काम में जुटे लोग
शहर में चारों तरफ स्थिति पूरी तरह से सामान्य हुई दिखाई दी है।;
श्रीनगर। सीजफायर के बाद जम्मू कश्मीर के सांबा में स्थिति सामान्य हुई दिखाई दी है। लोग अपने दैनिक कामकाज में लगे हुए हैं। बॉर्डर एरिया सहित किसी भी इलाके में किसी तरह के हमले की घटना की सूचना नहीं है।
बुधवार को जम्मू कश्मीर के सांबा में सवेरे से ही लोग रोजाना की तरह अपने दैनिक कामकाज में लगे हुए हैं। शहर में चारों तरफ स्थिति पूरी तरह से सामान्य हुई दिखाई दी है।
बाजारों में लोगों की चहल पहल के साथ दुकानें भी आम दिनों की तरह बिना किसी डर या भय के खुली हुई है। मंगलवार रात को सांबा, जम्मू, अखनूर और कठुआ में ड्रोन देखे जाने के बाद रात भर कोई भी ड्रोन इलाके में नहीं देखा गया है।
उधर बॉर्डर एरिया सहित किसी भी इलाके में किसी भी तरह के हमले की कोई घटना की सूचना नहीं है
श्रीनगर में भी मंगलवार को देर रात बाजारों में रौनक रही थी, ऐसा दिखाई दे रहा था जैसे यहां पर कभी कुछ हुआ ही नहीं हो।