ब्लॉक प्रमुख का स्टीकर लगी स्कॉर्पियो घर में घुसी- मिली बीयर की ....
इस दौरान स्कॉर्पियो सवार एक युवक भी घायल हो गया। हादसा होते ही स्कार्पियो सवार दो युवक तथा एक लड़की मौके से फरार हो गए।;
लखनऊ। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही ब्लॉक प्रमुख का स्टीकर लगी स्कॉर्पियो अचानक से बेकाबू होकर दीवार तोड़ते हुए मकान के भीतर घुस गई। इस हादसे में घर के भीतर रहने वाले दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, इस दौरान स्कॉर्पियो सवार एक युवक भी घायल हो गया। हादसा होते ही स्कार्पियो सवार दो युवक तथा एक लड़की मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गाड़ी के भीतर मिली बीयर की बोतल एवं अन्य सामान को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है।
राजधानी लखनऊ के संकल्प वाटिका इलाके में मंगलवार की देर रात तेजी के साथ सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही स्कार्पियो अचानक से बेकाबू होकर मकान की दीवार तोड़ते हुए भीतर घुस गई। हादसा होते ही जोरदार धमाका हुआ और स्कॉर्पियो की चपेट में आकर मकान में रहने वाले दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पिओ में तीन युवक और एक युवती सवार थे और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी नशे की हालत में नजर आ रहे थे। हादसा होने के बाद एक युवक तो कार के भीतर ही घायल होने की वजह से पड़ा रहा, जबकि बाकी दो युवक तथा युवती मौके से फरार हो गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को स्कॉर्पियो के डैशबोर्ड के अलावा अन्य स्थानों से बीयर की बोतल और नशे से जुड़ा सामान बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो पर भाजपा ब्लाक प्रमुख का स्टीकर लगा हुआ है, उत्तराखंड नंबर की स्कॉर्पियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर बिना चेकिंग कैसे घूम रही थी? इसकी पड़ताल शुरू कर दी गई है।
महानगर पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है, फरार लोगों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि गाड़ी के भीतर से मिली बियर की बोतल एवं अन्य सामान की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी।