पुलिस का अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान, फरार अपराधी, स्नैचर, तस्कर...

अपराधियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Update: 2025-09-10 16:08 GMT

नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने सक्रिय और फरार अपराधियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में लगातार बड़ी सफलताएँ हासिल की हैं। पुलिस ने अलग-अलग थानों में की कार्रवाई में फरार अपराधियों, ऑटो-लिफ्टरों, स्नैचर, शराब तस्कर और चोर को गिरफ्तार किया है। इन अभियानों में पुलिस ने हथियार, चोरी की गाड़ियां, नकदी और अवैध शराब की भारी खेप भी बरामद की है।

दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बुधवार को बताया कि यह अभियान गत 48 घंटों में चलाया गया था। इसका उद्देश्य अपराधियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

इसमें डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस ने विशेष टीम बनाकर दो कोर्टद्वारा भगोड़ा घोषित अपराधी विशाल (39) और एक महिला को गिरफ्तार किया। दोनों को साकेत कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया गया था।

फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने कुणाल (23) नामक युवक को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल मिली। आरोपी पहले भी स्नैचिंग और हत्या जैसे गंभीर मामलों में शामिल पाया गया है।

मैदानगढ़ी थाना क्षेत्र के पीपी भाटी माइंस की पुलिस ने छापेमारी कर नवीन तंवर (24) को पकड़ा है। उसकी कार से 37 कार्टन में 1,848 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस अब इस सप्लाई चेन की जांच में जुटी है। पुलिस ने महरौली थाना पुलिस ने सलाउद्दीन (27) और विष्णु कुमार (27) नामक आरोपी को पकड़ा है। इनके पास से 1.95 लाख रुपए नकद, एक स्कूटी और औज़ार मिले हैं। पूछताछ में चोरी का सोना बेचने की जानकारी सामने आई, जिसके बाद रिसीवर रहीसुद्दीन (29) को अबुल फ़ज़ल एनक्लेव से पकड़ा गया। उसके पास से चोरी की सोने की चेन बरामद हुई।

वहीं, हौज़ खास थाना पुलिस ने रात्री गश्त के दौरान पीछा कर शंकर उर्फ नेपाली (38) और शिवम यादव (22) को पकड़ा। इनके पास से एक चोरी की स्कूटी मिली। दोनों पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं।

Tags:    

Similar News