सेवानिवृत्ति हो रहे पुलिस कर्मियों को SSP ने माल्यार्पण कर दी विदाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने सेवानिवृत हो रहे पुलिस कर्मियों को समारोह आयोजित कर उन्हें फूल माला पहनाई

Update: 2025-12-31 13:01 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने सेवानिवृत हो रहे पुलिस कर्मियों को समारोह आयोजित कर उन्हें फूल माला पहनाई और उपहार भेंटकर उन्हें भावपूर्ण विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बुधवार को पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में पुलिस विभाग से सेवा निवृत हो रहे पुलिस कर्मियों के विदाई समारोह में शामिल हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने सेवा निवृत हो रहे पुलिस कर्मियों को पुष्प माला पहनाई और कर्तव्यों के निर्वहन हेतु उनके द्वारा किए गए कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत हो रहे क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह, महिला सब इंस्पेक्टर अनीता चौहान, सब इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल सिंह, सब इंस्पेक्टर शिवदत्त सिंह, सब इंस्पेक्टर नरवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर बने सिंह, सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर किशनलाल, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, एफएसओ अनंत राम सिंह और लीडिंग फायरमैन मुन्नीलाल को स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर उनके आगामी सुखमय एवं समृद्ध जीवन की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं अर्पित की।

विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध इंदू सिद्धार्थ, प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अलावा सेवा निवृत हुए पुलिस कर्मियों के परिजन मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News