जेल के अंदर हुए हिंसक विद्रोह के बाद 500 से ज्यादा कैदी फरार
जिला जेल के भीतर हुये हिंसक विद्रोह के बाद 500 से ज्यादा कैदी फरार हो गये हैं।
काठमांडू, नेपाल के नवलपरासी पश्चिम क्षेत्र में जिला जेल के भीतर हुये हिंसक विद्रोह के बाद 500 से ज्यादा कैदी फरार हो गये हैं।
काठमांडू पोस्ट के आधिकारिक हैंडल एक्स पर की गयी पोस्ट के मुताबिक नवलपरासी पश्चिम क्षेत्र स्थित जिला जेल से कैदी फरार हो गए हैं। जेल के अंदर उन्होंने आगजनी की और रिहाई की मांग करते हुए नारे लगाए। उन्हें नियंत्रित करने के प्रयासों के बावजूद, ज्यादातर कैदी भागने में कामयाब रहे। स्थिति को संभालने के लिए जेल के अंदर सेना, पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया था। जेल में 500 से अधिक कैदी बंद थे।
सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करने के बाद फरार कैदियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि जेल ब्रेक की यह घटना पूर्वनियोजित थी। हालांकि इसका असली मकसद और भागने की पूरी प्रकिया की जांच की जा रही है कि इसमें जेल अधिकारियों का हाथ तो नहीं है।
अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जेल के बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। घटना के समय जिला जेल में 500 से अधिक कैदी थे, जिनमें गंभीर अपराधों के दोषी भी शामिल थे। अधिकारियों ने जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया है।