ट्रक पलटने से हादसे में ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत
यह स्थान पहले से ही ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित है, जहां अक्सर हादसे होते हैं।
रामगढ़, झारखंड के रामगढ़ जिले की चुटूपालू घाटी बुधवार तड़के एक चावल-दाल लदा 14 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया, जिसमें चालक और सह चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह ट्रक उड़ीसा के कटक के जय लक्ष्मी एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चावल और दाल भरी हुई थी। ट्रक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जा रहा था और रास्ते में रांची होते हुए चुटूपालू घाटी की ओर बढ़ रहा था। घाटी में प्रवेश करते ही गड़के मोड़ के पास यह ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह स्थान पहले से ही ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित है, जहां अक्सर हादसे होते हैं।
घटना के बाद मौके पर तत्काल रामगढ़ पुलिस पहुंची। पुलिस ने दबे हुए चालक और सह चालक के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के 24 वर्षीय गुलशन कुमार पुत्र महेंद्र सिंह और 24 वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। ट्रक जिन्ना ट्रांसपोर्ट कंपनी का बताया गया है।
सब इंस्पेक्टर जॉनी कुमार ने बताया कि ट्रक के पलटने से दो ट्रकों के बीच टक्कर भी हुई। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके से ट्रक और लदे हुए अनाज को हटाने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है और मृतकों के परिजनों को जानकारी दी गई है।