संत प्रेमानंद का आरिफ की किडनी लेने से इंकार- लेकिन वृंदावन बुलाकर..
प्रेमानंद महाराज ने आरिफ को मिलने के लिए वृंदावन बुलाया है।;
इटारसी। वृंदावन के महान संत स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ने इटारसी के आरिफ खान चिश्ती की किडनी लेने से इनकार कर दिया है, लेकिन प्रेमानंद महाराज ने आरिफ को मिलने के लिए वृंदावन बुलाया है।
सोमवार को वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज द्वारा इटारसी के रहने वाले आरिफ खान चिश्ती की किडनी लेने से इनकार करने की जानकारी मिल रही है। संत प्रेमानंद महाराज की ओर से इसे लेकर कहा गया है कि इस प्रकार की भावनाएं सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देती है और आरिफ खान का न्योता मानवता की राह पर चलने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। लेकिन वह आरिफ की किडनी नहीं ले सकते हैं। वैसे प्रेमानंद महाराज ने आरिफ खान चिश्ती को मिलने के लिए वृंदावन बुलाया है।
प्रेमानंद महाराज के सहायक प्रतीक ने वृंदावन स्थित आश्रम से आरिफ को किये फोन में बताया है कि ईमेल के बाद माध्यम से भेजा गया आरिफ का संदेश महाराज तक पहुंच गया है। महाराज को आरिफ की उदारता और सोच बेहद पसंद आई है।
किडनी डोनेट को लेकर संत प्रेमानंद महाराज ने कहा है कि इस प्रकार की भावना दुनिया के हर व्यक्ति में होनी चाहिए। प्रतीक ने आरिफ को बताया है कि संत प्रेमानंद महाराज उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहते हैं और इसके लिए वह जल्द ही आरिफ को वृंदावन बुलाएंगे।