हरियाणा के युवकों का हिमाचल में हुड़दंग-कार में की स्टंटबाजी- अब कटा..
वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने गाड़ी का 2500 रुपए का चालान काटा है।
शिमला। हरियाणा के युवकों ने लाहौल स्पीति में हुड़दंग काटते हुए कार की खिड़की पर स्टंट के साथ फर्राटा भरा, बेलगाम युवकों की हुल्लडबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने गाड़ी का 2500 रुपए का चालान काटा है।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में पहुंचकर स्टंट बाजी करना हरियाणा के टूरिस्टों को भारी पड़ गया है, पुलिस ने लाहौल स्पीति में हुडदंग काटते हुए गाड़ी की खिड़की पर लटक कर स्टंट बाजी करने वाले बेलगाम युवकों का वीडियो सामने आने के बाद स्टंट में इस्तेमाल की गई गाड़ी की पहचान कर उसका ₹2500 का चालान काट दिया है।
लाहौल स्पीति की पुलिस अधीक्षक शिवाली मेहला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है की रेस ड्राइविंग के आरोप में गाड़ी का चालान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि तकरीबन तीन-चार दिन पहले हरियाणा नंबर की गाड़ी में एक हुड़दंगी चलती कार से शीशे से बाहर लटक कर स्टंट बाजी कर रहा था। ऐसी परिस्थितियों में यदि गाड़ी का दरवाजा खुल जाता या व्यक्ति का हाथ छूटने की वजह से वह सड़क पर गिर जाता तो इस स्टंट बाजी से बड़ा हादसा हो सकता था।
उधर लाहौल स्पीति पुलिस ने देश भर से बर्फबारी देखने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे टूरिस्ट के लिए एडवाइजर एडवाइजरी जारी कर कहा है कि कुछ लोग फोटो क्लिक करने और सेल्फी लेने के लिए नदी के किनारे उतर रहे हैं। ऐसा करके यह लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक शिवाली मेहला ने कहा है कि ऊंचे क्षेत्रों में ठंड बढ़ने से बर्फ जमने लगी है, इससे बर्फ पर पांव फिसलने से नदी में गिरने का खतरा बना रहता है।
उन्होंने टूरिस्टों से विभाग की ओर से जारी की गई एडवाइजरी का पालन करने का आग्रह किया है।