हिंदी से चिढी सरकार की मातृभाषा पर प्रतिबंध की तैयारी लायेगी बिल
सरकार ने इस बिल पर चर्चा करने के लिए मंगलवार की रात कानूनी विशेषज्ञों के साथ एक आपातकालीन बैठक बुलाई थी।
चेन्नई। मातृभाषा हिंदी से बुरी तरह चिढी तमिलनाडु सरकार इस पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में जुट गई है। हिंदी पर बैन लगाने का बिल लाने वाली सरकार राज्य में हिंदी फिल्म, गाने, होर्डिंग एवं बोर्ड पर रोक लगा रही है।
तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रविड़ मुनेत्र कड़गम सरकार राज्य में हिंदी भाषा के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का बिल लाने जा रही है।
मिल रही खबरों के मुताबिक तमिलनाडु सरकार पूरे राज्य के भीतर हिंदी होर्डिंग, ऑडियोज, बोर्ड, फिल्मों और गानों पर प्रतिबंध लगाने की इच्छा अपने दिल के भीतर पाले हुए हैं। सरकार ने इस बिल पर चर्चा करने के लिए मंगलवार की रात कानूनी विशेषज्ञों के साथ एक आपातकालीन बैठक बुलाई थी।
तमिलनाडु विधानसभा का विशेष सत्र बीते दिन 14 अक्टूबर से शुरू हुआ है, 17 अक्टूबर को खत्म होने वाले इस सत्र में हिंदी पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल पेश करने के साथ अनुपूरक बजट अनुमान भी पेश किए जाने की उम्मीद है।