दारु महकमें का पूर्व अफसर रेड में निकला धनकुबेर-मिला सोना व बड़ी नगदी
छापामार कार्यवाही में अभी तक 8 करोड रुपए का खर्च सामने आ चुका है।
ग्वालियर। आबकारी विभाग के अधिकारी रहे धर्मेंद्र भदौरिया के इंदौर एवं ग्वालियर स्थित तकरीबन आधा दर्जन ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में नगदी एवं जेवरातों का जखीरा बरामद हुआ है। दो फ्लैट के अलावा एक बंगला भी निर्माणाधीन मिला है।
बुधवार को लोकायुक्त की टीम द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत रिटायर्ड हो चुके आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदोरिया के इंदौर स्थित कैलाश कुंज और बिजनेस स्काई पार्क सहित सात तथा ग्वालियर में इंद्रमणि नगर स्थित घर पर छापामार कार्रवाई करते हुए सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
वर्ष 1987 में भर्ती हुए आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदोरिया इसी साल विभाग से रिटायर हुए हैं। इस दौरान उनकी वैध कमाई तकरीबन 2 करोड रुपए होना मानी जा रही है, लेकिन आज लोकायुक्त की टीम द्वारा की जा रही छापामार कार्यवाही में अभी तक 8 करोड रुपए का खर्च सामने आ चुका है।
टीम द्वारा की गई जांच में पता चला है कि पूर्व आबकारी अधिकारी का बेटा सूर्यांश भदौरिया फिल्मों में निवेश करता था और बेटी का भी फिल्मों में पैसा लगाने का लिंक जांच पड़ताल में उजागर हुआ है।
लोकायुक्त की टीम ने अभी तक डेढ़ किलो सोने का एक हार, एक किलो सोने के गहने, 4 किलो चांदी के जेवरात, 75 लाख रूपए नकद व, इंदौर में दो फ्लैट तथा एक निर्माणाधीन बंगला, उत्तर प्रदेश के इटावा समेत इंदौर एवं ग्वालियर में कई बीघा जमीन, 4000 विदेशी मुद्रा यूरो, जिसका मूल्य साढे चार लाख रूपए है तथा महंगी गाड़ियां, परफ्यूम और एक रिवाल्वर होना उजागर हुआ है।