एक्सप्रेस के कोच में अकेली महिला से चाकू की नोक पर रेप- मोबाइल पैसे...
नोक पर उसके साथ रेप किया और महिला से मोबाइल एवं पैसे भी लूट लिए।
अमरावती। संतरागाछी एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला को कोच में अकेली देख जबरन घुसे बदमाश ने चाकू की नोक पर उसके साथ रेप किया और महिला से मोबाइल एवं पैसे भी लूट लिए। घटना को लेकर जीआरपी द्वारा 0 फिर दर्ज की गई है जिसे आंध्र प्रदेश के पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर किया जा रहा है।
बुधवार को आंध्र प्रदेश के गुंटूर एवं पेददाकुरापाडु रेलवे स्टेशनों के बीच संतरागाछी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही महिला के साथ रेप किए जाने की घटना सामने आई है।
बताया जा रहा है कि राजा महेंद्रवरम की रहने वाली महिला चरलापल्ली जाने के लिए 13 अक्टूबर को संतरागाछी स्पेशल ट्रेन में सवार हुई थी शुरुआत में महिला अकेली ही कोच में सफर कर रही थी रेलगाड़ी जब गुंटुर रेलवे स्टेशन पर रुकी तो वहां 40 साल का व्यक्ति जबरदस्ती कोच का दरवाजा खोलने लगा भीतर बैठी महिला ने बताया कि यह लेडिस डिब्बा है इसके बाद महिला कोच का दरवाजा बंद करने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने उसे दरवाजा खोलने के लिए राजी कर लिया और डिब्बे में घुस गया अंदर घुसे व्यक्ति ने दरवाजा भीतर से बंद कर दिया जिस समय रेलगाड़ी गुंटूर और पेददाकुरापाडु रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची तो भीतर मौजूद व्यक्ति ने चाकू निकाला और उसे खोलकर महिला को धमकाया चाकू की नोक पर ली गई महिला के साथ आरोपी ने मुंह काला किया। ट्रेन जब पेददाकुरापाडु रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो आरोपी दरवाजा खोलकर डिब्बे से कूद कर भाग गया। महिला ने चरलापल्ली तक अपनी यात्रा जारी रखी और सिकंदराबाद पहुंचकर स्टेट रेलवे पुलिस से कानूनी कार्यवाही के लिए संपर्क किया जीआरपी अधिकारियों ने बताया है की रेल में हुई बलात्कार की घटना को लेकर महिला की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज की गई है जिसे आंध्र प्रदेश के नादिकुड़ी पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर किया जा रहा है।