PVS माॅल में धुरंधर के शो में मचा फायर अलार्म-दशकों में भगदड़
फायर अलार्म की आवाज को सुनते ही दहशत में आए लोग हाल से निकलकर बाहर आ गए।
मेरठ। पीवीएस मॉल के भीतर चल रहे धुरंधर फिल्म के प्रदर्शन के दौरान अचानक से फायर अलार्म बजने से फिल्म देख रहे लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। फायर अलार्म की आवाज को सुनते ही दहशत में आए लोग हाल से निकलकर बाहर आ गए।
महानगर के मेडिकल थाना क्षेत्र के पीवीएस मॉल में धुरंधर फिल्म के प्रदर्शन के दौरान उस समय भगदड़ जैसे हालात बन गए जब मॉल में अचानक फायर अलार्म बजने लगा।
अंदर मूवी का शो चल रहा था, इसी दौरान फायर अलार्म की आवाज को सुनते ही परेशान हुए दर्शक आनन-फानन के भीतर माॅल से निकलकर बाहर आ गए।
फायर अलार्म बजने की यह घटना इंटरवल के बाद लगभग 12:00 बजे हुई, जैसे ही दर्शकों को फायर अलार्म की आवाज सुनाई दी वैसे ही सभी दर्शक गेट खोलकर माॅल से बाहर आ गए। सुरक्षा गार्ड्स ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से दर्शकों को शांत कर स्थिति को काबू में किया।
जांच के दौरान पता चला कि किसी व्यक्ति ने बाथरूम के अंदर पहुंचकर सिगरेट के कश लगाने शुरू कर दिए। जिससे फायर अलार्म बज उठा।
इस घटना से कुछ महिलाएं तो इस कदर बुरी तरह से डर गई कि वह दोबारा से हाल के भीतर फिल्म देखने को जाने को तैयार नहीं हुई। कई दर्शक बगैर पूरी फिल्म देखे ही अपने घरों को वापस लौट गए।