डकैती केस में 27 दिन से फरार पूर्व विधायक का सरेंडर- चकमा देकर पहुंचे कोर्ट

पुलिस को चकमा देकर पूर्व विधायक अदालत खुलने से पहले कचहरी पहुंच गए थे।

Update: 2025-12-18 13:13 GMT

झांसी। डकैती और रंगदारी मांगने के मामले में पिछले 27 दिन से पुलिस को छकाते हुए फरार चल रहे पूर्व विधायक ने पुलिस की तमाम फील्डिंग के बावजूद अदालत में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस को चकमा देकर पूर्व विधायक अदालत खुलने से पहले कचहरी पहुंच गए थे।

बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के विधायक रहे दीप नारायण यादव ने डकैती और रंगदारी मांगने के मामले में अदालत पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। 27 दिन से फरार चल रहे विधायक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दौड़ धूप करते हुए संभावित स्थानों पर छापा मार कार्यवाही की जा रही थी। इसके अलावा पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सख्त पहरा लगाए हुए थी।

बताया जा रहा है कि अदालत पहुंचकर सरेंडर करने वाले पूर्व विधायक को पहले 16 दिसंबर को आत्म समर्पण करना था, लेकिन कचहरी के पुलिस छावनी बनने की वजह से पूर्व विधायक अपना इरादा कैंसिल कर कचहरी नहीं पहुंचे थे।

बृहस्पतिवार को अदालत के खुलते ही कोर्ट में सरेंडर करने वाले पूर्व विधायक की तलाश में पुलिस पिछले 22 दोनों से लगातार छापा मार कार्यवाही कर रही थी। फरार घोषित कर पूर्व विधायक के खिलाफ जिला अधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कुर्की के आदेश भी जारी किए थे। जिसके चलते पुलिस ने 13 दिसंबर को ही फरार चल रहे पूर्व विधायक की 20 करोड रुपए की तीन प्रॉपर्टी कुर्क की थी।

Tags:    

Similar News