लाउडस्पीकर को लेकर हंगामा-जगन्नाथ रथ यात्रा में पुलिस पब्लिक.....
भगवान जगन्नाथ के भक्तों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन शुरू कर रखा है।;
कानपुर। महानगर में निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर लगाने को लेकर हंगामा हो गया। हनुमान मंदिर के श्री महंत ने पुलिस पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया। सैकड़ों की संख्या में पब्लिक और विधायक धरना देकर बैठ गए हैं।
शुक्रवार को नगर में निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान उस समय हंगामा हो गया, जब यात्रा में लाउडस्पीकर लगाए जाने को लेकर पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि रथ यात्रा में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध है।
इसे लेकर पनकी हनुमान मंदिर के महंत और पुलिस के मध्य जोरदार विवाद हुआ। इसके बाद सैकड़ों समर्थक नयागंज पीपल वाली कोठी पर धरना देकर बैठ गए हैं। भगवान जगन्नाथ के भक्तों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन शुरू कर रखा है।
फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस के अफसर धरना दे रहे लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
उधर समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच कर धरने पर बैठ गए हैं।
मंदिर के महंत जितेंद्र दास और कृष्ण दास ने बताया है कि रथ यात्रा निकालने से पहले पुलिस अधिकारी उनके पास पहुंचे और रथ यात्रा में शामिल बैंड में दो स्पीकर लगाने को कहा, जब हमने इसका विरोध किया तो पुलिस कर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की।