ठेका बंद कराने को लेकर हंगामा- रास्ते से निकलते हैं प्रेमानंद

दिन निकलते ही ठेके पर दारू के शौकीनों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। तिराहे से आगे बाहर से आई गाड़ियों को वृंदावन में घुसने की एंट्री नहीं मिलती है।

Update: 2025-11-19 07:58 GMT

वृंदावन। दारू के ठेके को बंद कराने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया, नशे का विरोध कर रहे युवकों ने कहा कि जिस रास्ते से होकर संत प्रेमानंद निकलते हैं उस रास्ते पर दारू का ठेका होना धिक्कार है।

मथुरा के वृंदावन में प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहे पर खुले अंग्रेजी शराब एवं बियर के ठेके को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। दिन निकलते ही ठेके पर दारू के शौकीनों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। तिराहे से आगे बाहर से आई गाड़ियों को वृंदावन में घुसने की एंट्री नहीं मिलती है।

महान संत प्रेमानंद महाराज प्रेम मंदिर के इसी रास्ते से रोजाना पदयात्रा कर श्रद्धालुओं को अपने दर्शन देते हैं, संत प्रेमानंद महाराज प्रेम मंदिर के पीछे जब सुनरख तिराहा पर पहुंचते हैं तो वहां पर दारू का यह ठेका खुला हुआ होता है, हालांकि जिस समय संत की पदयात्रा निकलती है उस वक्त दारू का ठेका बंद रहता है। लेकिन उनके दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों की भावना इसे देखकर आहत होती है।


इसीलिए दारू के ठेके को बंद करने के लिए मौके पर पहुंचे युवकों ने पहले तो वहां पर जमकर हंगामा किया और दारू खरीदने के लिए पहुंचे लोगों को वहां से खदेड दिया। इसके बाद दारू के ठेके का शटर बंद कर दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में युवकों ने वार्निंग देते हुए कहा है कि इस दारू के ठेके को किसी भी कीमत पर खुलने नहीं दिया जाएगा।Full View

Similar News