बिना रिफ्लेक्टर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक-पति की मौत- पत्नी..

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर गिरे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Update: 2025-11-19 09:35 GMT

सीतापुर। बिना रिफ्लेक्टर सड़क पर खड़ी गन्नों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से बाइक सवार दंपति टकरा गए। इस हादसे में पति की मौत हो गई है, गंभीर रूप से घायल हुई पत्नी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र के जवाहर चीनी मिल मोड़ के पास हुए हादसे में वजीरपुर निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र पुत्र खेमकरण अपनी पत्नी पुष्पा के साथ बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे।

सड़क किनारे बीती रात अंधेरे में खड़ी गन्नों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर नहीं लगा था, जिसके चलते गहरे अंधेरे में दंपति ट्राली को नहीं देख पाया और उनकी बाइक सीधे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर गिरे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।


स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस में घायल हुए दंपत्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया है, जबकि पुष्पा का उपचार चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Similar News