पत्नी और सास का मर्डर कर जेल गार्ड ने खुद को गोली से उड़ाया

डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद गुरप्रीत मौके से भाग कर सरकारी क्वार्टर में जाकर छुप गया।

Update: 2025-11-19 09:07 GMT

गुरदासपुर। जेल में गार्ड के रूप में तैनात इस सुरक्षा कर्मी ने अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। सरकारी क्वार्टर में छिपे गार्ड ने पुलिस के मौके पर पहुंचने पर धमकाते हुए कहा कि वह खुद को गोली मार लेगा।


बुधवार को पंजाब के गुरदासपुर में घरेलू विवाद को लेकर गांव गुत्थी में हुई डबल मर्डर की घटना में केंद्रीय जेल गुरदासपुर में निजी कंपनी पेस्को के गार्ड के तौर पर तैनात गुरप्रीत सिंह ने बीती रात तकरीबन 3:00 बजे अपनी पत्नी अक्विंदर कौर तथा सास गुरजीत कौर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।


डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद गुरप्रीत मौके से भाग कर सरकारी क्वार्टर में जाकर छुप गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी इमारत को घेर लिया और गार्ड को आवाज देकर सरेंडर करने को कहा। तकरीबन 1 घंटे तक पुलिस द्वारा लगातार उसे समझाने की कोशिश की गई, लेकिन गार्ड ने कहा कि वह आगे बढ़ने पर खुद को गोली मार लेगा। इसी दौरान गार्ड ने राइफल से खुद को गोली मार ली और उसकी मौके पर ही मौत होगई।Full View

Similar News