गोवंश काट रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़- घायल कर किए दो अरेस्ट
पुलिस ने जब जांच के लिए टोर्च की रोशनी डाली तो अंदर मौजूद तीन व्यक्ति गाड़ी से उतर कर पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए जंगल में भागने लगे।
मुजफ्फरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में गोवंश तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर गोकशों को घायल कर गिरफ्तार किया है। मौके से गोमांस एवं गोवंशीय अवशेष तथा गोकशी के उपकरण एवं ऑल्टो कार तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।
जनपद की थाना शहर कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर गणेश शर्मा, सब इंस्पेक्टर विक्रांत कुमार, कांस्टेबल सचिन, कांस्टेबल पवन, कांस्टेबल ललित, कांस्टेबल देवेंद्र सैनी, कांस्टेबल अमरदीप, कांस्टेबल रवि तथा कांस्टेबल रानी शर्मा की टीम ने शेरपुर से बामनहेडी मार्ग पर हुई मुठभेड़ में दो गोकशों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब शहर कोतवाली पुलिस की टीम एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मिश्रा तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में शेरपुर से बामनहेडी जाने वाले मार्ग पर पेट्रोलिंग कर रही थी।
इसी दौरान दिखाई दी ऑल्टो कार के नजदीक जाकर पुलिस ने जब जांच के लिए टोर्च की रोशनी डाली तो अंदर मौजूद तीन व्यक्ति गाड़ी से उतर कर पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए जंगल में भागने लगे। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से बाल बाल बची पुलिस टीम ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही में गोली चला रहे लोगों की घेराबंदी की और उन्हें फायरिंग कर सरेंडर की वार्निंग दी। परंतु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ और वह फिर से पुलिस पर फायरिंग करने लगे।
पुलिस टीम ने बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की, जिसमें हकीकत पुत्र मौसम अली तथा नजाकत पुत्र मौसम अली, गांव शेरपुर घायल हो गए। इस दौरान उनका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने घायल गोकशों के कब्जे से 50 किलो गोमांस, गोवंशीय अवशेष, गोकशी के उपकरण एक ऑल्टो कार तथा अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। पुलिस ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर बरामद मांस की जांच कराई, जिसमें प्रथम दृष्टया गोमांस होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने विस्तृत जांच के लिए मांस का सैंपल लेकर बाकी बचे मांस एवं अवशेषों को गड्ढा खुदवा कर दबा दिया।